खुशी एक ऐसा एहसास है जिसकी हर किसी को तलाश है,
गम एक ऐसा अनुभव है जो सबके पास है,
मगर ज़िन्दगी तो वही जीता है जिसको खुद पर विश्वास है,,,!!!
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तड़पाते हैं अक्सर सीने से लगने वाले,,,!!!
लोगों के पास बहुत कुछ है मगर मुश्किल यही है कि,
भरोसे पे शक है और अपने शक पर भरोसा है,,,!!!
किसी के अन्दर ज्यादा डूबोगे तो टूटना पड़ेगा,
यकीन न हो तो बिस्कुट से पूछ लेना,,,!!!
खिलौना से शुरु होकर तू कब खिलौना बन गई ए ज़िन्दगी
पता ही नहीं चला!!!
एक औरत की सबसे बड़ी ताकत उसका पति होता है,
और उसकी सबसे बड़ी कमजोरी उसकी बिगड़ी हुई औलाद होती है,,,!!!
एक व्यक्ति ने फकीर से पूछा कि उत्सव मनाने का बेहतरीन दिन कौन सा है,
फकीर ने प्यार से कहा कि मौत से एक दिन पहले,
व्यकि ने कहा मौत का तो कोई वक्त नहीं,
फकीर ने मुस्कुराते हुए कहा तो ज़िन्दगी का हर दिन आखिरी समझो,,,!!!
जेब में जरा सा में छेद क्या हो गया ,,?
सिक्के से ज्यादा तो रिश्ते गिर गए,,,!!!
जो आसानी से मिले वो है धोखा,
जो मुश्किल से मिले वो है इज्जत
जो दिल से मिले वो है प्यार
और जो नसीब से मिले वो है दोस्त,,,!!!
पहले होती थी बातें-ढेर सारी अब तो कैसे हो से शुरू होकर ,
ठीक हूँ पर *खत्म* हो जाती है,,,!!!
No comments:
Post a Comment