Popular Posts

Saturday, May 23, 2020

प्रारब्ध

 एक व्यक्ति हमेशा ईश्वर के नाम का जाप किया करता था । धीरे धीरे वह काफी बुजुर्ग हो चला था इसीलिए एक कमरे मे ही पड़ा रहता था ।

     जब भी उसे शौच; स्नान आदि के लिये जाना होता था; वह अपने बेटो को आवाज लगाता था और बेटे ले जाते थे ।

    धीरे धीरे कुछ दिन बाद बेटे कई बार आवाज लगाने के बाद भी कभी कभी आते और देर रात तो नहीं भी आते थे।इस दौरान वे कभी-कभी गंदे बिस्तर पर ही रात बिता दिया करते थे

    अब और ज्यादा बुढ़ापा होने के कारण उन्हें कम दिखाई देने लगा था एक दिन रात को निवृत्त होने के लिये जैसे ही उन्होंने आवाज लगायी, तुरन्त एक लड़का आता है और बडे ही कोमल स्पर्श के साथ उनको निवृत्त करवा कर बिस्तर पर लेटा जाता है । अब ये रोज का नियम हो गया ।

    एक रात उनको शक हो जाता है कि, पहले तो बेटों को रात में कई बार आवाज लगाने पर भी नही आते थे। लेकिन ये  तो आवाज लगाते ही दूसरे क्षण आ जाता है और बडे कोमल स्पर्श से सब निवृत्त करवा देता है ।

    एक रात वह व्यक्ति उसका हाथ पकड लेता है और पूछता है कि सच बता तू कौन है ? मेरे बेटे तो ऐसे नही हैं ।

    अभी अंधेरे कमरे में एक अलौकिक उजाला हुआऔर उस लड़के रूपी ईश्वर ने अपना वास्तविक रूप दिखाया।

     वह व्यक्ति रोते हुये कहता है : हे प्रभु आप स्वयं मेरे निवृत्ती के कार्य कर रहे है । यदि मुझसे इतने प्रसन्न हो तो मुक्ति ही दे दो ना ।

     प्रभु कहते है कि जो आप भुगत रहे है वो आपके प्रारब्ध है । आप मेरे सच्चे साधक है; हर समय मेरा नाम जप करते है इसलिये मै आपके प्रारब्ध भी आपकी सच्ची साधना के कारण स्वयं कटवा रहा हूँ ।

     व्यक्ति कहता है कि क्या मेरे प्रारब्ध आपकी कृपा से भी बडे है; क्या आपकी कृपा, मेरे प्रारब्ध नही काट सकती है ।

     प्रभु कहते है कि, मेरी कृपा सर्वोपरि है; ये अवश्य आपके प्रारब्ध काट सकती है; लेकिन फिर अगले जन्म मे आपको ये प्रारब्ध भुगतने फिर से आना होगा । यही कर्म नियम है । इसलिए आपके प्रारब्ध मैं स्वयं अपने हाथो से कटवा कर इस जन्म-मरण से आपको मुक्ति देना चाहता हूँ ।

Friday, May 8, 2020

आदतें

एक दिन
अचानक बुख़ार आता है!
गले में दर्द होता है!
साँस लेने में कष्ट होता है!
Covid टेस्ट की जाती है!
3 दिन तनाव में बीतते हैं...
अब टेस्ट+ve आने पर--
रिपोर्ट नगर पालिका जाती है
रिपोर्ट से हॉस्पिटल तय होता है
फिर एम्बुलेंस कॉलोनी में आती है
कॉलोनी वासी खिड़की से झाँक कर तुम्हें देखते हैं
कुछ एक की सदिच्छा आप के साथ है
कुछ मन ही मन हँस रहे होते हैं
एम्बुलेंस वाले उपयोग के कपड़े रखने का कहते हैं...
बेचारे
घरवाले तुम्हें जीभर कर देखते हैं
तुम्हारी आँखों से आँसू बोल रहे होते हैं...
तभी...
"चलो जल्दी बैठो" आवाज़ दी जाती है,
एम्बुलेंस का दरवाजा बन्द...
सायरन बजाते रवानगी...
फिर कॉलोनी सील कर दी जाती है...
14 दिन पेट के बल सोने को कहा जाता है... 
दो वक्त का जीवन योग्य खाना मिलता है...
Tv, mobile सब अदृश्य हो जाते हैं...
सामने की दीवार पर अतीत, और भविष्य के दृश्य दिखने लगते हैं...
अब
आप ठीक हो गए... तो ठीक... 
वो भी जब 3 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आ जाएँ...
तो घर वापसी... 
लेकिन
इलाज के दौरान यदि आपके साथ कोई अनहोनी हो गई
तो... आपके शरीर को प्लास्टिक में रैप करके सीधे शवदाहगृह...

शायद अपनों को अंतिमदर्शन भी नहीं...
कोई अंत्येष्टि क्रिया भी नहीं...
सिर्फ
परिजनों को एक डेथ सर्टिफिकेट
और....खेल खत्म

बेचारा चला गया... अच्छा था

इसीलिए,
बेवजह बाहर मत निकलिए...
घर में सुरक्षित रहिए...
'बाह्यजगत का मोह' और 'हर बात को हल्के, मजाक में लेने' की आदतें त्यागिए...

जीवन अनमोल है...

पहला कदम